खबर शहर , चांदी कारीगर का कत्ल: टाइल्स के टुकड़े पर मिला खून, जांच में मिले ये अहम सुराग…जल्द हो सकता है खुलासा – INA

आगरा के एत्माद्दौला थाने से 250 गज की दूरी पर हुई चांदी कारीगर की हत्या में दो से तीन व्यक्ति शामिल होने का अनुमान है। कुछ सुराग पुलिस को मिले हैं। स्कूटी सवार युवकों की तलाश की जा रही है।