खबर शहर , जाबांजी को सलाम: बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गया 14 साल का किशोर, छुड़ा दिए पसीने…बचकर भाग निकले – INA

आगरा के आवास विकास काॅलोनी में बाइक सवार बदमाश ने 14 साल के किशोर का मोबाइल झपट लिया। हिम्मत दिखाते हुए किशोर ने दौड़ लगा दी। स्पीड ब्रेकर पर बाइक को पकड़ कर लटक गया। बदमाश ने उसे पेट पर लात मारी लेकिन किशोर ने नहीं छोड़ा। इस पर बदमाश ने उसे जोर का चांटा मारकर गिरा दिया और मोबाइल लूटकर भाग निकला। परिजन ने केस दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।
आवास विकास काॅलोनी निवासी राकेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा वंश 15 नवंबर को सुबह पूजा करने मंदिर जा रहा था। रास्ते में दोस्त का फोन आने पर मोबाइल पर बातें करने लगा। पीछे से बाइक पर आए बदमाश ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। वंश को चांटा मारकर गिराने के बाद ही बदमाश भाग सका। यदि आसपास के लोगों की मदद मिली होती तो बदमाश पकड़ा जाता।
ये भी पढ़ें –
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम