खबर शहर , जिंदगी का अंतिम सफर: एक बाइक पर खरीदारी को निकले चार भाई, दो की दर्दनाक मौत… दो अस्पताल में लड़ रहे जंग – INA
मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर शनिवार शाम एक ही बाइक पर सवार चार किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें दो सगे भाई विशाल (15) और निहाल (12) की मौत हो गई, जबकि दोनों चचेरे भाई सिद्धार्थ और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि दोनों घायल भाइयों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार की शाम पांच बजे मुरादाबाद-बरेली हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास रिलायंस पंप के सामने पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई।
बाइक सवार चारों नाबालिग सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीर जमा हो गए। उनकी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।
हादसे में घायल क्रमचा निवासी 14 वर्षीय सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपने जुड़वा 14 वर्षीय भाई सौरभ, नोएडा निवासी अपने चचेरे भाई 15 वर्षीय विशाल और 12 वर्षीय चचेरे भाई निहाल के साथ बाइक से मिलक आ रहे थे।
अचानक पिकअप ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसके चचेरे भाई विशाल और निहाल की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने मृतक विशाल व उसके भाई निहाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य दोनों नाबालिगों को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक विशाल और उसका भाई निहाल दोनों नोएडा के सेक्टर 50 में रहते थे और वहीं पढ़ाई करते थे।
विशाल 9वीं कक्षा में था और निहाल छठी कक्षा में पढ़ता था। उनके पिता विजयपाल दिल्ली में एक निजी कंपनी में नाैकरी करते हैं। वहीं हादसे में घायल क्रमचा निवासी सौरभ और सिद्धार्थ गांव में ही रहते हैं और पढ़ाई करते हैं।
कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।