खबर शहर , डांडिया नाइट में धमाल: बॉलीवुड सिंगर जसलीन मथारू के गाने, गुजरात के डांस ग्रुप की प्रस्तुति…दर्शक झूम उठे – INA
मथुरा में नवरात्र के समापन पर सफायर परिवार द्वारा गोवर्धन चौराहा स्थित रिजॉर्ट में डांडिया नाइट महोत्सव मनाया गया। इसमें बॉलीवुड की सिंगर एवं डांसर जसलीन मथारू और गुजरात के डांस ग्रुप की प्रस्तुति पर लोग झूमने को मजबूर हो गए।
डांडिया नाइट में बच्चों के लिए आकर्षण गेम, चटपटी चाट, बुटीक स्टॉल लगाई गई। सफायर परिवार की महिलाओं ने शानदार तरीके से गुजराती डांस ग्रुप के साथ बॉलीवुड सिंगर जसलीन मथारू के गानों की धुन पर डांडिया और गरबा किया। लकी ड्राॅ के संयोजक मनीष भार्गव, अजय, कमलेश, विपुल, आशीष द्वारा प्रथम पुरस्कार सोने की अंगूठी, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, वाटर डिस्पेंसर एवं माइक्रोवेव प्रदान किए गए।
संस्थापक मनीष अग्रवाल, अमित शोरावाला, राहुल एवं महोत्सव के मेला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने पटुका पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक कांत शर्मा एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडे एवं सीजेएम उत्सव गौरव राज ने दीप जलाकर किया गया। मेला संयोजक सौरभ अग्रवाल, सौरभ, कपिल अग्रवाल, अमित शर्मा, पवन, अंशुल, शोभित, ममता अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, सोनू अनीता, अर्चना आरती, चित्रा, रिचा आदि मौजूद रहे।