खबर शहर , तकनीक: बिना केमिकल मिलाए तालाब की होगी सफाई, फ्लोटिंग आईलैंड से किया जाएगा काम; IIT BHU के छात्र कर रहे तैयार – INA

आईआईटी बीएचयू में पहली बार फ्लोटिंग आईलैंड से तालाब की सफाई होगी। जैविक तरीके से बिना केमिकल मिलाए पूरे तालाब के जल को साफ किया जाएगा। इन फ्लोटिंग आईलैंड पर पौधे रोपे जाएंगे जो तालाब की सफाई में बायो फिल्टर का काम करेंगे। पौधों की जड़ें तालाब की गहराई में जाकर प्रदूषक तत्वों और गंदगी को सोखेंगी।
ऐसे काम करेगा फ्लोटिंग आईलैंड