खबर शहर , दिवाली पर मौत: रोशनी के पर्व पर घर जा रहे थे मामा-भांजे, सड़क हादसे में गई जान; परिजनों में मचा कोहराम – INA
आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। वे दोनों हरियाणा से मजदूरी करते थे। दिवाली पर घर झांसी जा रहे थे। ग्वालियर हाईवे पर बुधवार को सैंया के सिकंदरपुर गांव के पास डीजल टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक झांसी के गांव महुरानीपुरा चौरारा थाना मऊ निवासी प्रिंस (18), पूजा देवी, मुकेश, देवेंद्र आदि 6 लोग हरियाणा से मजदूरी कर दिवाली पर तीन बाइकों से अपने गांव जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे ग्वालियर हाईवे स्थित सिकंदरपुर गांव के निकट पहुंचने पर डीजल भरे टैंकर ने एक बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में प्रिंस (18) और उनके भांजे आर्यन (1) की मौके पर ही मौत हो गई। चाचा देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रभारी निरीक्षक सैंया ने बताया कि टैंकर चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है।