खबर शहर , पुष्य नक्षत्र: बाजारों में उमड़े खरीदार, 20 करोड़ का हुआ कारोबार, देर रात तक रही रौनक – INA

पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त के चलते गुरुवार को शहर की प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी की गई। लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स आइटम और गाड़ियों की खरीद के अलावा धनतेरस के लिए बुकिंग भी कराई गई। त्योहार के अलावा सहालग के लिए भी खरीदारी हुई। सराफा बाजारों में हल्के वजन की डिजाइनर ज्वैलरी खूब बिकी। कुल मिलाकर 20 करोड़ का कारोबार हुआ।

टैंपल ज्वैलरी में छाई राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती की डिजाइन

शादियों के लिए टैंपल ज्वैलरी खूब पसंद की गई। इसमें राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की बनावट के सेट खूब बिके और बुक भी हुए। इसके अलावा प्लेन सोने के सेट, कुंदन, मीनाकारी व रजवाड़ा आदि डिजाइनें भी ग्राहकों की पसंद बनीं। इसी तरह डायमंड की नई डिजाइनें, चौकोर, दिल, पान आदि के आकार के पेंडेंट भी ग्राहकों भाए। चांदी में लैंप लाइट, भगवान की मूर्तियों की बिक्री भी हुई। इस बार सोने के सिक्कों से ज्यादा हल्के वजन की चेन, अंगूठी की मांग रही।

वाहन, इलेक्ट्रानिक्स के शोरूम खुलते ही ग्राहक उमड़ पड़े। धनतेरस के लिए छह सौ से ज्यादा कार, बाइकों की बुकिंग हुई। इसके अलावा बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स व फर्नीचर बाजार भी गुलजार रहे। लोगों ने टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी की। शहर के बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा, माल रोड, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट, पीरोड- सीसामऊ, फजलगंज, गोविंद नगर, साकेत नगर, किदवई नगर में भीड़ रही। ऑटोमोबाइल के शोरूमों से एसयूवी, मिड एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों की डिलीवरी अधिक हुई।

सोने की महंगाई का असर ज्यादा नहीं रहा। मध्यम वर्गीय के बीच हल्के वजन वाली ज्वैलरी की बिक्री अच्छी हुई। इसके साथ ही 22 और 18 कैरेट की खूब मांग रही।
– विवेक गुप्ता, निदेशक लालपुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स बिरहाना रोड

सोना महंगा हुआ तो लोगों में प्लेन सोने के गहनों की मांग बढ़ी है। डायमंड की खरीदारी भी लोगों ने की है। डेढ़ लाख तक के लाइटवेट डायमंड ज्वैलरी की मांग खूब रही।
– राजेंद्र अग्रवाल, निदेशक सोना चांदी शोरूम

चांदी के बर्तन और शोपीज की बिक्री ज्यादा हुई। त्योहारों के मद्देनजर लोगों ने बुकिंग भी कराई है, जिसमें विंटेज कार, ऊंट गाड़ी आदि चांदी के उत्पाद भी नए आए हैं। इन सबकी मांग ज्यादा रही। –
रवि कपूर, निदेशक केज ज्वैलर्स

एंटिक रोज गोल्ड युवाओं को ज्यादा भा रहा है, जो कि लाइटवेट है और रोजाना ऑफिस वगैरह में पहनने के साथ ही शादी और पार्टियों के लिए भी काफी मांग पुष्य नक्षत्र में हुई है।
– मोहन अग्रवाल, निदेशक श्री मोहन ज्वैलर्स

गुरुवार को गाड़ियों की बिक्री और बुकिंग दोनों खूब हुई है। लोगों ने अपने पसंदीदा मॉडल व रंगों की गाड़ियों की खरीदारी की है।
– वरद रस्तोगी, निदेशक नटराज यमहा

पुष्य नक्षत्र के मौके पर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फ्रिज, ओवेन, एलईडी, वॉशिंग मशीन जैसे तमाम उत्पादों की खरीदारी की है। इस बार बाजार पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छा होने की उम्मीद है।
– दिनेश सिंह, फ्रेंड डिजिटल


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science