खबर शहर , प्रेमिका का कत्ल: प्रेमी के खौफनाक इरादे न भांप सकी, देती रही मेहनत की कमाई…वो रकम ही बन गई मौत की वजह – INA

मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी समूह की सदस्य अनुसूचित जाति की युवती शोभा की हत्या प्रेमी को दिए गए पांच लाख रुपये के विवाद में की गई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रविवार को शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द किया गया।

सड़क किनारे मिली थी युवती की लाश

एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी नीरज कुमार जाटव की पुत्री शोभा (23) का शव शनिवार की देर शाम सड़क किनारे पड़ा मिला था। सिर पर चोट के निशान थे। शोभा गांव में संचालित समूह की सदस्य थी। वहीं गांव के रहने वाले गोविंद उर्फ रामू से प्रेम संबंध थे। वह उसे शादी का झांसा दे रहा था। मृतका नौकरी कर रही थी। वह परिजनों से छिपाकर करीब पांच लाख रुपये गोविंद को दे चुकी थी। इसको लेकर बीते तीन साल में दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। रुपये को लेकर दोनों के बीच तकरार ही शोभा की हत्या की वजह बनी।

ये भी पढ़ें –  
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 


दावत खाने के लिए गई थी
मृतका के भाई रमन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मां कल्पना देवी ने बताया कि शोभा का उनके पास फोन आया था। फोन पर बताया कि शोभा गांव पुड़री निवासी अंजुला के घर पर दावत खाने के लिए जा रही है। दावत के बार अंजुला उसे घर छोड़ने के लिए आएगी। इसके कुछ देर बाद ही गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि बहन गोपालपुर हुसैनपुर के पास सड़क किनारे पड़ी है। बहन को जिला अस्पताल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी गोविंद उर्फ रामू ने सोची समझी साजिश के तहत अपने साथी अंकी, शिव मंगल, शनि उर्फ गोलू और चंदन ठाकुर के साथ मिल कर बहन की हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें –  फतेहपुर सीकरी: रील बनाने के लिए बुलंद दरवाजा की सीढ़ियों पर चढ़ाईं साइकिलें, दर्ज हुआ मुकदमा
 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science