बालीवुड की फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग मंगलवार को जयपुर हाउस के बाजार में शुरू हुई। 10 घंटे की शूटिंग के दौरान सूबेदार बने अनिल कपूर की लोकल गुंडों से भिड़ंत का दृश्य को फिल्माया गया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ अनिल कपूर की एक झलक देखने को बेताब रही।
निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फिल्म सूबेदार अर्जुन मौर्य की भूमिका निभा रहे अनिल कपूर सेना से रिटायरमेंट के बाद जब गांव लौटते हैं तो उन्हें समाज की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। इसके लिए सोमवार को जयपुर हाउस में भैंतोड़ कस्बे का सेट लगाया गया था। इसी कस्बे की मार्केट में जब अनिल कपूर नीली जैकेट में पहुंचते हैं तो गली के गुंडे का रोल निभा रहे परेश रावल के बेटे से उनकी कहासुनी के बाद भिड़ंत हो जाती है।
ये भी पढ़ें – UP: मेहंदी लगे हाथों से अपने आंसू पोंछती रह गई दुल्हन, बरात से पहले दूल्हे को लेकर आई ऐसी खबर…मचा कोहराम
लाइन प्रोड्यूसर ने बताया कि यह सीन तीन दिन में फिल्माया जाएगा। शूटिंग के लिए पुलिस ने सख्त इंतजाम किए थे। दुकानें भी खुली हुई थीं, लेकिन ज्यादातर दुकानदारों ने शूटिंग का लुत्फ उठाया। इसके बाद फिल्म के कुछ सीन सिटी स्टेशन और चंबल की वादियों् में भी फिल्माए जाएंगे। आगरा के बाद इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के विभिन्न लोकेशनों पर होगी। इसके पहले कानपुर व लखनऊ में भी कुछ दृश्य फिल्माए गए।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने की अनिल कपूर से मुलाकात भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे रामेश्वर चौधरी ने फिल्म अभिनेता अनिल कपूर से मुलाकात करके उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। बाबूलाल ने बताया कि अनिल बेहद हल्के फुल्के मूड में मिले। चौधरी बाबूलाल ने उनकी फिल्मों तेजाब, बेटा आदि के बारे में बताया तो वह मुस्करा दिए।