बदायूं में दातागंज तिराहे से लेकर पुरानी चुंगी तक लगने वाले जाम के झाम से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। विरोध के बीच पुलिस प्रशासन ने दुकानों के . किया गया अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया। फुटपाथ पर लगने वाले ठेलों को भी हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी नजर आई।
शहर में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लग रहा था। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने बुधवार को व्यापारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस दिया था कि सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा लें। दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो बृहस्पतिवार दोपहर को सिटी मजिस्ट्रेट प्रर्वधन शर्मा, एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार, टीआई कमलेश मिश्रा ने नगर पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कराया।
Bareilly Accident: नैनीताल हाईवे पर कोहरे में मचा कोहराम, सात वाहन टकराए, हादसा देख कांप गए लोग
जेसीबी के माध्यम से शुरू हुआ अभियान दातागंज तिराहे पर सबसे पहले दुकानों के . लगे बोर्ड को हटाकर नगर पालिका टीम साथ में ले गई। इसके बाद लगभग दो घंटे तक जेसीबी सड़क दोनों तरफ किए गए अस्थायी अतिक्रमण पर गरजती रही। अभियान चलता देख कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान को अंदर कर लिया। सड़क किनारे खड़ा एक लोहे के खोखे को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया। दो बजे शुरू होकर अभियान 4 बजे तक चला।
बोर्ड उखाड़ने का ट्रैक्टर एजेंसी के स्वामी ने किया विरोध दातागंत तिराहे के पास में एक ट्रैक्टर की एजेंसी है। एजेंसी के बाहर तमाम ट्रैक्टर खड़े हुए थे। अभियान को चलता देख आनन-फानन ट्रैक्टरों को तो अंदर कर दिया गया, लेकिन सड़क किनारे एक बोर्ड लगा था जिसे उखाड़कर नगर पालिका की टीम ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में रख लिया। जिसका एजेंसी स्वामी ने विरोध किया। एजेंसी स्वामी का कहना था कि बोर्ड नाले के अंदर लगा हुआ था। एजेंसी स्वामी की सिटी मजिस्ट्रेट से नोकझोंक भी हुई।
पालिका कर्मचारी नहीं पहुंचे, सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार दोपहर दो बजे सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन नगर पालिका के इक्का दुक्का कर्मचारी ही नजर आ रहे थे। तभी सिटी मजिस्ट्रेट ने एक कर्मचारी से अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आने वाले हैं। इसी बात को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट नाराज हो गए और जमकर फटकार लगाई।
अभियान के दौरान सड़क पर लगा रहा जाम
जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। इससे सड़क पर जाम लग गया। दातागंज तिराहे से लेकर बदायूं चुंगी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। हालांकि यातायात पुलिस जाम को खुलवाने का पूरा प्रयास कर रही थी, लेकिन सड़क की एक साइड में जेसीबी होने के चलते दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।