खबर शहर , बरेली में पुलिस पर हमला: जुआ खेलने से रोका तो बेरहमी से पीटा… वर्दी फाड़ी, दरोगा समेत दो घायल; देखें वीडियो – INA
Table of Contents
बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की डंडों से पिटाई की। एक पुलिसकर्मी ने खुद को मंदिर में बंदकर बचाया। प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे। वहां पर 30-40 लोगों की भीड़ थी। दरोगा ने भीड़ होने का कारण पूछा और उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा। इसी बात से लोग भड़क गए। भीड़ में शामिल अशोक अभद्रता करने लगा।
दिवाली पर हादसों ने छीनीं खुशियां: बरेली मंडल में 20 लोगों की मौत, बदायूं में सबसे ज्यादा गईं जानें