खबर शहर , बाजार में सांड़ों ने फैलाई दहशत: लड़ते-लड़ते मेडिकल स्टोर में घुसे, बाल-बाल बचे लोग; देखिए वीडियो – INA
Table of Contents
शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाने के सामने गंज रोड पर दो सांड़ों की लड़ाई से अफरातफरी मच गई। सांड़ों की टक्कर से दो बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों सांड़ लड़ते हुए मेडिकल स्टोर में घुस गए, जिसका मेडिकल संचालक बाल-बाल बचा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है। थाने के सामने दो सांड़ लड़ते हुए मेडिकल स्टोर में जा घुसे। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। मेडिकल कर्मचारियों ने लाठी फटकार सांड़ों को भगाया गया। मेडिकल संचालक बलवीर ने बताया कि सड़क पर दो सांड़ काफी देर से लड़ रहे थे। डर के चलते लोग सांड़ों को भगाने की हिम्मत नहीं कर पाए।