खबर शहर , बुझ गया घर का चिराग: बरेली में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरा पांच साल का बच्चा, डूबकर मौत – INA

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गांव मोहनपुर में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में गिरकर पांच साल के बच्चे आयुष कश्यप की मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनों को घटना का पता चला। तब उसका शव निकाला जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिवार ने मना कर दिया। मासूम की मौत से उसकी मां रो-रोकर बेसुध हो गई। अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
भुता थाना क्षेत्र के अहरोला गांव निवासी लालाराम कश्यप कई साल पहले गांव छोड़कर कैंट क्षेत्र के मोहनपुर में बस गए थे। यहां से वह शहर में ऑटो चलाने आते हैं। उनके परिवार में पत्नी कमला देवी और दो बच्चे थे। पांच साल का आयुष इकलौता बेटा था। सात माह की बेटी गुड़िया हैं। उनके घर के सामने नकटिया निवासी रंजीत सिंह अपना घर बनवा रहे हैं।