खबर शहर , मिशन शक्ति: एक दिन के लिए डीएम बनीं आकांक्षा, सुनी लोगों की फरियाद; BSA बनकर वैष्णवी ने निभाई खास जिम्मेदारी – INA

भदोही जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मिशन शक्ति के फेज-5 के तहत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हाईस्कूल की टॉपर आकांक्षा एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनीं। इस दौरान पीड़ित महिलाओं और फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा वैष्णवी वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में हाईस्कूल में प्रदेश में 10वीं रैंक और जिले की टापर बयांव निवासी आकांक्षा पांडेय को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने सांकेतिक डीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। आकांक्षा कई फरियादियों के पत्रक देखें।

आईएएस बनना चाहती है आकांक्षा


जिलाधिकारी ने आकांक्षा को आईएएस की कार्यशैली के बारे में बताया। जिसके बाद आकांक्षा ने लोगों की समस्याएं सुनी और सुलझी हुई अधिकारी की तरह लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, डीआईओएस अंशुमान, सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार आदि रहे। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीघ की छात्रा वैष्णवी वर्मा को एक दिन के लिऐ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। वैष्णवी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा और उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीएसए ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
 
आकांक्षा ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहती है। उसने कहा कि जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं सभी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News