मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक दो मंजिला मकान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में रिटायर्ड सीनियर बैंक मैनेजर सुधीर कुमार अग्रवाल और उनके पालतू कुत्ते की जलकर मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घर में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय 14 साल पहले ओवरसीज बैंक से सीनियर मैनेजर पद से रिटायर्ड सुधीर कुमार अग्रवाल घर के भू-तल पर बने कमरे में अकेले रह रहे थे। आग की वजह से उनका कमरा पूरी तरह धुएं और आग से भर गया, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके।
धुएं से भरा घर, बेटे ने दी सूचना
शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे सुधीर कुमार के बेटे अनिमेष अग्रवाल ने ऊपर की मंजिल पर अपने कमरे में धुआं देखा। उन्होंने तुरंत नीचे आकर देखा तो पाया कि उनके पिता के कमरे में आग लगी हुई है। उन्होंने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि उनके पिता और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो चुकी है।
दमकल कर्मियों ने बचाई जानें
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घर में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। छह महीने पहले ही सुधीर अग्रवाल की पत्नी नीना अग्रवाल का निधन हुआ था, जिसके बाद से वे घर के ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे थे। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।