खबर शहर , यात्रियों के लिए खुशखबरी: इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच, अब आसानी से मिलेगी जगह – INA

Table of Contents

ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है और यात्रियों को सीट नहीं मिलने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने मथुरा से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाए हैं।

दिवाली और छठ पर्व मनाकर नौकरी पर लौटने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है। मथुरा जंक्शन पर प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। रेलवे प्रशासन अलर्ट है। मथुरा जंक्शन से अक्तूबर माह में ही 36 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था जो अभी दिसंबर तक जारी रहेगा, जिनमें प्रतिदिन यात्रियों की अपार भीड़ अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रही है। वहीं जंक्शन से गुजरने वाली 20 ट्रेनों में रेलवे ने 26 कोच और बढ़ाए हैं। जिससे रिजर्वेशन वाले यात्री के साथ जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।

यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसलिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं जो निगरानी लगातार रख रहे हैं। रविवार को भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें –  
UP: पुलिस को 13 साल तक देता रहा चकमा, खुद की बहन की वजह से हो गया गिरफ्तार; 50 हजार का है इनामी

इन गाड़ियों में बढ़ाए गए कोच

रेलवे ने गाड़ी संख्या 14725 और 14726 मथुरा-भिवानी में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी कोच, 04794 व 04793 मथुरा-सवाईमाधोपुर में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी कोच, अजमेर रेल सेवा में दो द्वितीय साधारण श्रेणी, बीकानेर-कोलकाता में एक द्वितीय एसी व एक थर्ड एसी, उदयपुर खुजराहो में एक द्वितीय, साधारण श्रेणी सहित अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं। पीआरओ रेलवे आगरा  प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 20 ट्रेनों में 26 अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो और वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News