यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के सभी 90 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद उन पर दर्ज मुकदमों और संपत्तियों के बारे में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह पर सबसे ज्यादा 6 मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद कुंदरकी से सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान हैं, जिन पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।
एडीआर द्वारा शपथ पत्रों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि 90 में से 29 (32 फीसद) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिसमें 27 फीसद उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा के 9 में से 4 (44 फीसद), बसपा के 9 में से 2 (22 फीसद), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 8 में से 4 (50 फीसद) भाजपा के 8 में से 6 (75 फीसद) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी शपथ पत्र में दी है। वहीं बसपा के 22 फीसद, भाजपा के 50 फीसद, सपा के 33 फीसद, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 38 फीसद उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी: लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, 900 एकड़ में होगा विस्तार, ये विशेषताएं करेंगी आकर्षित, जानिए कब से होगी शुरू
ये भी पढ़ें – यूपी का मौसम: प्रदूषित पछुआ हवाओं का प्रदेश में असर दिखना हुआ शुरू, इन जिलों में भारी कोहरे का अलर्ट जारी
48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि 90 उम्मीदवारों में से 43 (48 फीसद) करोड़पति हैं। जिसमें बसपा के 9 में से 8 (89 फीसद), सपा के 9 में से 8 (89 फीसद), भाजपा के 8 में से 7 (88 फीसद), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 8 में से 5 (63 फीसद) उम्मीदवार करोड़पति हैं। सभी उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.76 करोड़ है। सबसे अमीर मझवां से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य हैं, जिनकी संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है। मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना की संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है। वहीं, गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव की संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है।
37 फीसदी इंटर तक शिक्षित
90 उम्मीदवारों में से 33 (37 फीसद) ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 49 (54 फीसद) स्नातक और इससे अधिक शिक्षित हैं। इसके अलावा 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर तथा 2 उमीदवारों ने खुद को अशिक्षित बताया है। वहीं, 36 (40 फीसद) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 44 (49 फीसद) उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। इसके अलावा 10 (11 फीसद) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है। उपचुनाव में 12 (13 फीसद) महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।