45 दिनों से ट्रेनों में वेटिंग बरकरार है। इससे यात्री परेशान दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा वेटिंग लखनऊ से दिल्ली व मुंबई रूट की ट्रेनों में है। तत्काल कोटे से भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। दीपावली के पहले दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों को सीटें मिल रही थीं। त्योहार से ठीक पहले व बाद में लंबी वेटिंग से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। दिल्ली रूट पर वेटिंग जहां 150 के पार चल रही थी, वहीं मुंबई रूट की ट्रेनों में यह वेटिंग 200 पार पहुंच गई। उम्मीद थी कि त्योहार के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में सोमवार व मंगलवार को कोई सीट नहीं है, जबकि बुधवार को वेटिंग 100 चल रही है। थर्ड एसी में 95, 69, 67 वेटिंग चल रही है। गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्लीपर में 85, 69, 67 व थर्ड एसी में 34, 37, 36 वेटिंग है। कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में सोमवार को कोई संभावना नहीं है। मंगलवार व बुधवार को क्रमश: 83 और 89 वेटिंग है। थर्ड एसी में सोमवार से बुधवार तक क्रमश: 49, 18, 48 वेटिंग चल रही है। अवध एक्सप्रेस में अगले तीन दिन रिग्रेट यानी कोई संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें – यूपी: 65 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इलाके में हारी सपा, शेख और तुर्को की जंग बनी वजह, खास पहनावा आया चर्चा में
ये भी पढ़ें – अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, जीवंत होगी त्रेतायुग के रामबरात की स्मृति
अभी और बढ़ेगी वेटिंग
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के नाम पर करीब 89 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इससे रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और बढ़ेगी। इससे वेटिंग बढ़ेगी। स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी मियाद बढ़ाई जा रही है, लेकिन इससे कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
चेयरकार भी फुल, नियमित में सीटें नहीं
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार व मंगलवार को क्रमश: 73 व 85 और बृहस्पतिवार को 55 वेटिंग है। तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार व बुधवार को क्रमश: 41 व 12 वेटिंग है। शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार से बुधवार तक क्रमश: 66, 41, 32 वेटिंग चल रही है। लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में भी इन्हीं दिनों में 58, 43, 44 वेटिंग है। लखनऊ मेल की स्लीपर में 109, 105, 103 व थर्ड एसी में 55, 45, 43 वेटिंग चल रही है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी वेटिंग है।