डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कुंभ से पहले जिले में सभी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण हर हाल में पूरा कर लें। कहा कि गुणवत्ता कहीं नहीं बिगड़नी चाहिए। रैंडम जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
15 दिनों में दें रिपोर्ट
डीएम ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कर हर 15 दिनों में प्रगति की रिपोर्ट दें। सत्यापन के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समयावधि का भी उल्लेख अवश्य करें। वाराणसी रिंग रोड फेज दो के तहत गंगा में निर्माणाधीन पुल पर तेजी से काम पूरा कराएं। कार्यदायी संस्था ने बताया कि फरवरी 2025 में पुल की एक लेन पूरी कर ली जाएगी और जून 2025 तक दोनों लेन का काम पूरा कर लेंगे।
डीएम ने दिया ये निर्देश
डीएम ने भदोही वाराणसी फोरलेन निर्माण कार्य में अवशेष मुआवजा जल्द वितरित कराकर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मोहनसराय कैंट मार्ग के निर्माण में आ रहे समस्त अवरोधों का अविलंब समाधान कर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। वाराणसी-गाजीपुर, वाराणसी-आजमगढ़, लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा आदि प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रोपवे, नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग, एनआईएफटी, कज्जाकपुरा आरओबी, पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज आदि की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने को कहा।