खबर शहर , संतराम हत्याकांड: आरोपी भाजपा नेता की धमकी, बोला-'दो हजार लड़के और एक हजार पिस्टल भेजेंगे', पीड़ित पहुंचे थाने – INA
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को कारोबारी संतराम हत्याकांड में आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस अफसरों से शिकायत की गई। संतराम के भाई अखिलेश ने बताया कि घटना दोस्तपुर क्षेत्र के गोसैसिंहपुर की है। हत्याकांड से पहले हम अपने व्यापार के लिए जा रहे थे।
भाजपा नेता अर्जुन पटेल के घर के सामने से निकले, तो उन्होंने हमारी गाड़ी रोक ली। हमको धमकाने लगे। जान से मारने की धमकी दी। कहा कि थाने में बैठवाकर भूसा भरवा दूंगा। इसके बाद बोले कि तुम्हारे घर दो हजार लड़के भेजेंगे और एक हजार पिस्टल।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने निभाईं छठ पूजा की रस्में, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़