नरौरा रोड पर पाताली शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते के सामने मंगलवार की शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गांव रसूलपुर निवासी बोथा देवी (60) और उनका बेटा सतेंद्र (20) की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव रसूलपुर निवासी बोथा देवी मंगलवार को शाम अपने बेटे सतेंद्र के साथ दवाई लेने के लिए बाइक से गुन्नौर जा रही थी। नरौरा रोड पर पाताली शिव मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते की ओर मुड़े तो नोएडा डिपो की रोडवेज बस के चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आरोपी चालक व परिचालक बस छोड़कर भाग गए। हादसा के बाद राहगीर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने निजी वाहन से मां-बेटे को उपचार के लिए गुन्नौर सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मासूम के सिर से उठा पिता का साया
सतेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था और खेती कर परिवार का सहयोग करता था। दो साल पहले सतेंद्र की शादी मंजू से हुई थी और एक सात माह की बेटी अवंतिका है। पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी बेसुध हो गई। सात माह की मासूम के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया। वहीं परिवार में एक साथ दो मौतों से कोहराम मचा है। गांव में भी गम का माहौल है।
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं। तहरीर के आधार पर रोडवेज चालक के रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। –डॉ. प्रदीप कुमार, सीओ गुन्नौर