खबर शहर , सद्भावना पुलाव: सबको साथ लाएगा एक मुट्ठी चावल… नफरत मिटाएगा, सद्भाव का देगा संदेश – INA

बरेली के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के संचालकों ने शुक्रवार को अमर उजाला कार्यालय आकर सद्भावना पुलाव की पहल पर मंथन किया। किसी ने कविता, सबको साथ लाएगा एक मुट्ठी चावल, नफरत मिटाएगा एक मुट्टी चावल… तो किसी ने विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। सभी ने अमर उजाला की इस पहल का स्वागत किया। इसमें सहयोग करने की हामी भरी।
महाविद्यालयों के संचालकों ने कहा कि वे अपने-अपने संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मध्य सद्भावना पुलाव की जानकारी देंगे। अभिभावकों व शिक्षकों से भी इसमें सहभागिता करने की अपील करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि इस पहल में शामिल होकर छात्र-छात्राएं परिवार व समाज के अन्य लोगों को सकारात्मक संदेश देंगे। एक ओर जहां कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज में दीवार खड़ी कर रहे हैं, वहीं यह पहल सभी धर्म और वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाएगी।
सद्भावना के लिए दें दान
शिक्षकों ने कहा कि सद्भावना पुलाव को तैयार करने के लिए सभी एक मुट्ठी चावल दें। इसके लिए निर्धारित तिथि को रथ स्कूलों, कॉलेजों, नगर के वार्डों, सामाजिक संंगठनों व धार्मिक स्थलों तक जाएगा। वहां से चावल एकत्र कर पुलाव तैयार किया जाएगा। बाद में इसे शहर के प्रमुख स्थानों पर वितरित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. आरके मेहरा, शशि भूषण अग्रवाल, डॉ. नुपुर गोयल, कविता शर्मा, डॉ. केपी गंगवार, डॉ. रतन पाल गंगवार, डॉ. हरिशंकर गंगवार, शशि भूषण, एसपी शर्मा, डॉ. रेनू उपाध्याय, देवेश, नरेंद्र सिंह, कलीमुद्दीन, डॉ. महेश जोशी, डॉ. रीता मौर्या, डॉ. महमूद हुसैन उपस्थित रहे।