खबर शहर , सराफा डकैती कांड: एक लाख के इनामी डकैत को एसटीएफ ने दबोचा, दिनदहाड़े वारदात को दिया था अंजाम; दो अभी भी फरार – INA

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने सोमवार की रात सराफा डकैती कांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी डकैत अंकित यादव को गिरफ्तार किया है। बीती 28 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया था। दो बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। इससे पहले दो डकैत मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। नौ बदमाश जेल में हैं।
बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सराफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। ये पांचों असलहा लेकर दुकान में घुसकर डकैती करके भाग निकले थे।
यह भी पढ़ेंः-
सर्वे में खुलासा: बचत ज्यादा और कम खर्च में यूपी की महिलाएं बेजोड़, उधार से बनाए रखती हैं दूरी, ये राज्य टॉप पर