खबर शहर , Agra News: खेत में ट्रैक्टर चलाने का विरोध करने पर महिला से मारपीट – INA

सहावर। थाना क्षेत्र के ग्राम बसाई में धान के खेत पर ट्रैक्टर चलाने का विरोध करने पर महिला से आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता जीनत का आरोप है कि सोमवार की सुबह जब पीड़िता अपने धान के खेत पर गई। तो गांव का ही अब्दुल सद्दीक उसके धान के खेत से होकर ट्रैक्टर ले जा रहा था। इससे पीड़िता के सारे धान गिर गए। जब वह शिकायत करने उसके घर गई तो छोटे, भूरे व नुरुल पुत्रगण अब्दुल सद्दीक ने पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।