खबर शहर , Agra News: पंचकोसी महापरिक्रमा 11 दिसंबर को लगेगी – INA
सोरोंजी। मोक्षदा एकादशी पर 11 दिसंबर को लगने वाली शूकरक्षेत्र की परंपरागत पंचकोसी महापरिक्रमा का पोस्टर शनिवार को जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप और भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने विधिवत इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान वराह के विग्रह के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व आरएसएस द्वारा पूर्व हरि की पौड़ी किनारे स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में गुरु नानक देव के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भक्ति भावन के साथ नमन किया गया। वराह घाट पर भजन संध्या का भी कार्यक्रम हुआ। जिसमें भगवान वराह मां गंगा और परिक्रमा के गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिला मोर्चा की कार्यकर्ता आदि शामिल हुए।