कासगंज। सिढ़पुरा में एक युवक की दो आरोपियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट का शिकार हुआ युवक दूसरे समुदाय का था। पिटाई का किसी ने वीडियो बनाया और वीडियो वायरल कर दिया। इसको लेकर आक्रोश फैलने लगा। पुलिस ने वीडियो संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपियों को चिह्नित किया और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की।
सिढ़पुरा कस्बे के इस्लाम नगर में युवक बृजमोहन की पड़ोसी युवक साजिद व राशिद ने लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की। किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हो गया। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लिया और सिढ़पुरा पुलिस के समक्ष आक्रोश जताया। पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले को गंभीरता से लेते हुए पिटाई करने के आरोपी युवक साजिद व राशिद निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।