खबर शहर , Agra News: विद्युत चोरी करते आठ को पकड़ा, मुकदमा दर्ज – INA
पटियाली। विद्युत निगम ने रविवार को क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। इनके खिलाफ निगम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
निगम के अधिकारियों को लंबे समय से क्षेत्र में विद्युत चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर रविवार को एसडीओ राहुल सिंह ने विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी राहुल सिंह ने विद्युत उपकेंद्र वीनपुर के जेई नीरज गौड़ के नेतृत्व में टीम को चेकिंग के लिए भेजा। चेकिंग में टीम ने पटियाली के मोहल्ला सहन निवासी निर्दोष, ग्राम उस्मानपुर में मुकेश, काली चरण, प्रमोद, मुन्ना लाल, अवधेश, सुखवीर व श्याम सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। विद्युत टीम के पहुंचते ही विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। चोरी कर रहे लोगों ने आनन फानन में अपनी कटिया उतारीं।
अवर अभियंता नीरज गौड़ ने बताया कि आठ लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा है। सभी लोगों पर विद्युत चोरी का अभियोग दर्ज करा दिया गया है। बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह लगातार विद्युत चेकिंग की जाएगी।