खबर शहर , Agra News: शांति नगर में चेकिंग करने गई विद्युत निगम की टीम पर हमला – INA
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव शांति नगर में मंगलवार को चेकिंग करने गई विद्युत निगम की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए टीम में शामिल कर्मियों की पिटाई की गई। गांव से बच कर निकले जेई ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल हुए लाइनमैन व अन्य का मेडिकल कराया। हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। एलाऊ क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र औंग पर तैनात जेई राकेश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को टीम बकाया वसूली, बकाए पर कनेक्शन काटे जाने के अभियान के तहत शांतिनगर में चेकिंग करने के लिए गई थी। वहां बकायेदारों से अपना बिल जमा करने के लिए कहा गया। वहीं कुछ बकाएदारों का अधिक बिल होने की वजह से कनेक्शन विच्छेदन किया गया तो ग्रामीण गाली-गलौज करने लगे। सभी ने विद्युत विभाग की टीम को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। मीटर रीडर निखिल की आंख के पास चोट लगी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायलों का मेडिकल कराया।