खबर शहर , Agra News: सड़क पर युवक का शव रखकर दो घंटे लगाया जाम – INA

पटियाली। सुनगढ़ी क्षेत्र में एक बालू रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से शनिवार को देर रात बाइक सवार युवक की मौत से लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे तक जाम लगने से लोगों को दिक्कतें हो गई।
गांव देवकली निवासी अवधेश (23) पुत्र रक्षपाल व नगला लच्छी निवासी अरविंद (23) पुत्र ज्ञान सिंह को ट्रैक्टर ट्राली ने गजौरा गांव के निकट रात 10 बजे टक्कर मार दी। दोनों युवक अपनी- अपनी बाइक से छितरा पेट्रोल पंप से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायल अरविंद को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। रास्ते में अरविंद की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव पहुंचने के बाद शव को छितेरा-नगरिया मील मार्ग पर ग्राम गजोरा के निकट रख कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, सहावर सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार जितेंद्र सिंह,नायव तहसीलदार मुकेश कुमार ने समझा- बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद जाम खुलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।