खबर शहर , Agra News: सेवानिवृत्त सैनिक के खाते से निकाले 9.80 लाख रुपये – INA

मैनपुरी। बैंक खाते की केवाईसी कराने के नाम गांव देवामई निवासी एक सेवानिवृत्त सैनिक से ऑनलाइन ठगी की गई। ठगों ने खाते से 9.80 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को एसपी से शिकायत की है।

थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव देवामई निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन जगजीत सिंह गांव स्थित अपने मकान में अकेले निवास करते हैं। उनके बेटे बाहर रह कर कारोबार करते हैं। सोमवार की दोपहर उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उनके बैंक से बोल रहा है। कहा कि उनके बचत खाते की केवाईसी नहीं हुई है।

जगजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने खातों की केवाईसी 2023 में करा ली थी। तब ठग ने कहा कि आपका एटीएम केवाईसी न होने की वजह से बंद कर दिया गया है।

इस तरह उन्हें बातों में फंसाकर खाता संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। शाम के समय जगजीत सिंह के मोबाइल पर एक खाते से 6.60 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। तभी दूसरे खाते से 3.20 लाख रुपये निकाले जाने का भी मैसेज आया। इस तरह से दोनों खातों से 9.80 लाख रुपये निकाले गए। उन्होंने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को एसपी विनोद कुमार को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News