खबर शहर , Bareilly News: खेत में खून से लथपथ बुजुर्ग किसान का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका – INA
बरेली के भोजापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात खेत पर सिंचाई करने की बात कहकर घर से निकले बुजुर्ग का शव खेत में खून से लथपथ मिला। शव पत्तों से ढका हुआ था। सिर पर गहरा घाव है। गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई है। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने किसी रंजिश से इंकार किया है।
पत्तों से ढका था शव
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोला मानपुर निवासी 65 वर्षीय बिहारी लाल की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर उनके बेटे नरेश बाबू ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पिता खेत पर पानी लगाने की बात कहकर निकले थे। जब घर नहीं पहुंचे आसपास खोजबीन शुरू कर दी। नदी के किनारे खेत में देखा तो उनका शव खून से लथपथ था और सिर में गोली लगने जैसा घाव था। शव पत्तों से ढका हुआ था।