खबर शहर , Bareilly News: सिपाही पर कुत्ते छोड़ने वाली महिला पर नौ मुकदमे, खुद बताती है वकील, हनीट्रैप के भी आरोप – INA

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करने और कुत्ते छोड़ने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी महिला खुद को वकील बताती है। उसने कुछ दिन पहले एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश भी की थी।
काफी समय पहले इकबाल हुसैन ने चौधरी राजवीर सिंह से अपने तीन भाइयों इकबाल हुसैन, जाहिद हुसैन और हामिद हुसैन के नाम जमीन का बैनामा कराया था। तीनों भाइयों ने अपनी जमीन बराबर हिस्सों में बांट ली थी। जाहिद हुसैन और हामिद हुसैन ने अपनी जमीन पर मकान बना लिए, जबकि इकबाल हुसैन की जगह खाली पड़ी थी। उसमें पड़ोसी महिला ने कब्जा करना शुरू कर दिया था।
दो गुटों में संघर्ष: पुलिस पर भी हमला, महिला कांस्टेबल पर छोड़ा कुत्ता, तीन सिपाही समेत सात घायल
रविवार को इकबाल के पुत्र साजिद और यूसुफ दीवार का निर्माण कर रहे थे। इस पर महिला के परिवार ने हमला कर दिया था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया।
दरोगा रितु राठी, कांस्टेबल सीनू सिंधु, मीनू सैनी घायल हो गईं। आरोपी महिला ने कुत्ता छोड़ दिया था, जिसने सिपाही मीनू को काट भी लिया था। पुलिस ने राशिद, अरशद व आरोपी महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।