खबर शहर , Dussehra 2024: यहां 'रावण' के निर्देशन में होती है रामलीला, मोहम्मद सुहेल बनते हैं राजा जनक – INA
Table of Contents
शाहजहांपुर में ओसीएफ की अनोखी रामलीला में सौहार्द के फूल बरसते हैं। यहां निर्देशक अंकित सक्सेना के इशारे पर लीला का मंचन होता है। अंकित रावण का किरदार भी निभाते हैं। मुस्लिम कलाकार मोहम्मद सुहेल राजा जनक का रोल करते हैं। रावण बने अंकित मंच पर श्रीरामा दल के पात्रों को सीन समझाते दिख जाएंगे।
आयुध वस्त्र निर्माणी की श्रीरामलीला काफी दूर तक प्रसिद्ध है। इस अनोखी रामलीला का निर्देशन लंकेश यानी अंकित सक्सेना पिछले सात वर्ष से करते आ रहे हैं। रावण के किरदार में वह श्रीराम और रावण दल के कलाकारों को रोल समझाते हैं। गुरुवार रात ग्रीन रूम में रावण अपनी सेना के साथ सीता जी को रोल समझाते नजर आए। अंकित ने बताया कि निर्देशक होने के नाते श्रीराम दल के पात्रों को उनके रोल समझाना दायित्व है।