खबर शहर , Hardoi: बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर अधिवक्ता से 20 लाख ठगे, जालसाज ने जान से मारने की धमकी भी दी – INA
खुद को सचिवालय में गृह विभाग का लिपिक बताकर एक शख्स ने नौकरी लगवाने के नाम पर अधिवक्ता से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। बेटी की नौकरी न लगने और रुपये वापस मांगने पर जालसाज ने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ला खतराना निवासी शैलेंद्र सिंह अधिवक्ता हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वह एक जमीन खरीद रहे थे।
इसके सौदे में कुछ अड़चन आ गई थी। इसका निस्तारण कराने के लिए उनके एक रिश्तेदार ने लखनऊ के दुबग्गा रोड पर स्थित अयोध्यापुरी निवासी मान सिंह उर्फ विकास से मिलवाया। अधिवक्ता का दावा है कि विकास ने खुद को सचिवालय में गृह विभाग का कर्मचारी बताया था। जमीन के सिलसिले में चल रही बातचीत के दौरान ही मानसिंह ने शैलेंद्र से कहा कि अगर 20 लाख रुपये दें ताे उसकी पुत्री की नौकरी सचिवालय में खाली पड़ी बैकलॉग की जगह में करा देगा।