सासनी कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लेखपाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही लेखपाल पर एक प्लॉट और पांच लाख रुपये मांगने के भी आरोप लगे हैं।
सासनी थाना क्षेत्र के गांव बिजाहरी निवासी अशोक कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके पास 27 अगस्त को ढाई बजे एक फोन आया तो कॉल करने वाले ने खुद को लेखपाल विवेक कुमार बताया और कहा कि उन्हें अपनी जमीन का रास्ता चाहिए तो वह तहसील के निकट उनके ऑफिस पर आ जाएं। वह अपने भाई को साथ लेकर गए तो लेखपाल ने कहा कि वह अपनी जमीन के लिए रास्ता चाहते हैं तो उन्हें 200 वर्ग गज प्लाॅट एवं पांच लाख रुपये नकद देने होंगे।
अशोक का कहना है कि उन्होंने लेखपाल से कहा कि वह बहुत गरीब व अनुसूचित जाति के हैं। उनकी माता जी का देहांत हो गया है और उन छह भाइयों के पास इसके अलावा और कोई संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि हम आप की ऊपर जाकर शिकायत करेंगे। आरोप है कि इस बात पर नाराज होकर लेखपाल ने उनके भाई और उनको पीटा और जातिसूचक शब्द कहे। धमकी दी कि उनकी जमीन पर बुलडोजर चलवा देंगे और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। 30 अगस्त को उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पंजीकृत डाक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।