खबर शहर , Kanpur: अधिवक्ता के घर में घुसकर भाई, माता-पिता को पीटा, गोलियां व पत्थर चलाए, 6 नामजद व 50 अज्ञात पर रिपोर्ट – INA
कल्याणपुर क्षेत्र में शराब के लिए रुपये न देने पर अधिवक्ता के भाई को कुछ लोगों ने पीटकर बाइक खड़ी कराकर भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर घरवालों से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग और पथराव भी की। पुलिस ने छह नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
आईआईटी के नजदीक बगिया प्रधान गेट निवासी अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बीते एक नवंबर को उनका छोटा भाई शिवम रात को बाइक से कुछ घरेलू सामान लेकर घर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर रहने वाले अभिषेक उर्फ टइया, अमन (मसाला वाला), लकी ने अपने घर के पास भाई को रोक लिया। जबरन शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर अभिषेक ने पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान जेब में पड़े पांच हजार रुपये लूट लिए और बाइक खड़ी कराकर भगा दिया। इसके बाद सभी घर में घुस गए और माता पिता को पीटा। आरोपियों के साथ आए 40-50 अज्ञात साथियों ने असलहा लहराते हुए हवाई फायरिंग भी की। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।