खबर शहर , Kanpur: गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 घंटे रही लेट, सेंट्रल पर 20 से ज्यादा ट्रेनें देरी से आईं – INA
Table of Contents
धुंध और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होने लगी है। शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर 20 से ज्यादा ट्रेनें देरी से आईं। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी संख्या में लोगों ने टिकट रद कराकर दूसरी ट्रेनों से यात्रा की।
ट्रेन नंबर 15024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28:30 घंटे, 05017 मऊ-उधना स्पेशल 11:45 घंटे, 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 10 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली साढ़े आठ घंटे, 12987 सियालदह-अजमेर 7:30 घंटे, 02418 दिल्ली-प्रयागराज स्पेशल पांच घंटे, 03483 भगलपुर-नई दिल्ली चार घंटे, 05183 छपरा यशवंतपुर एक्सप्रेस चार घंटे, 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 12496 कोलकाता बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे तक लेट रही।