खबर शहर , Kanpur: तीन क्विंटल 46 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार – INA

अरौल थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात जीटी रोड पर महदेवा गांव की क्रॉसिंग पर एक कंटेनर से 16 बोरियों में भरा तीन क्विंटल 46 किलो गांजा बरामद किया। मौके से कंटेनर व कार में सवार चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें दो हरियाणा, एक पंजाब और एक कानपुर देहात का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा उड़ीसा से हरियाणा के रास्ते कानपुर लाई जा रही थी।

अरौल थानाध्यक्ष जनार्दन यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में रविवार की देर रात जीटी रोड पर महदेवा गांव की क्रॉसिंग पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। तभी एक कार और उसके पीछे एक कंटेनर आता दिखाई दिया। दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों रोका। कंटेनर की तलाशी लेने पर 16 बोरियां में लगभग तीन क्विंटल 46 किलो गांजा बरामद हुआ।


मौके से सुखविंदर सिंह निवासी 306 डी बीघर रोड फतेहाबाद हरियाणा, श्याम जी निवासी औनहां शिवली कानपुर देहात, बलजीत सिंह उर्फ सोनू उर्फ मंत्री निवासी तरनतारा चाटी विंड अमृतसर पंजाब और कुलविंदर सिंह निवासी मटदादू गौरीवाड़ा, जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कंटेनर व कार को कब्जे में लिया गया।

 


पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से हरियाणा होते हुए कानपुर लाया जा रहा था। उधर, सहायक पुलिस आयुक्त सुमित सुधाकर ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। इस कार्रवाई में स्वॉट टीम के निरीक्षक शरद तिलारा के साथ राजेश यादव, राहुल, मनीष व मंजीत सहित 14 लोग टीम में शामिल रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News