खबर शहर , Railway: दिवाली पर घर जाने वाले यात्री जरूर पढ़ें ये खबर, ये है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट…यहां देखें लिस्ट – INA

रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। आगरा से साबरमती (गुजरात) और राजकोट-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें 24 अक्तूबर से शुरू हो गईं।

गाड़ी संख्या (09445-09446) साबरमती-लखनऊ त्योहार स्पेशल गाड़ी 24 अक्तूबर को प्रत्येक बुधवार को शुरू हो गई। लखनऊ से यह प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। इसके दोनों ओर से 5-5 फेरे होंगे। साबरमती से चलने वाली ट्रेन महसाणा, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर होकर आगरा फोर्ट पहुंचेगी। यहां से टूंडला, कानपुर होकर लखनऊ पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09597-09598-राजकोट-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 अक्तूबर से शुरू हो गया। राजकोट से प्रत्येक बुधवार को यह गाड़ी संचालित होगी। दोनों ओर से 5-5 फेरे होंगे। यह गाड़ी राजकोट, मेहसाणा, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर होकर आगरा फोर्ट पहुंचेगी। जहां से टूंडला, इटावा, उन्नाव, लकनऊ होकर गोरखपुर पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें –  
होटल मालिक के बेटे ने की हैवानियत: किशोरी को बंधक बनाया, लूटी आबरू…हालत बिगड़ी तो कर दिया ये कांड

 


चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09403-09404 अहमदाबाद-बनारस अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन अहमदाबाद से 29 अक्तूबर, 5 व 12 नवंबर को होगा। बनारस से यह गाड़ी 31 अक्तूबर, 7 व 14 नवंबर को प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालित रहेगी। ट्रेन अहमदाबाद से रात 10.40 बजे चलकर बुधवार को 2.30 बजे और बनारस से रात 8.25 बजे चलकर आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें –  पेंटर की मौत की गुत्थी: दो टुकड़ों में मिली थी लाश, पुलिस को दो युवकों पर शक; जांच जारी
 


धौलपुर-हेतमपुर तीसरी लाइन पर 120 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे रेल संरक्षा आयुक्त प्रणवजीव सक्सेना ने शुक्रवार को डीआरएम आगरा तेजप्रकाश अग्रवाल के साथ धौलपुर-हेतमपुर के मध्य तीसरी रेल लाइन का संरक्षा ऑडिट किया। इस ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। सर्वे में अफसरों ने सुरक्षा मानकों का भी परीक्षण किया। तीसरी रेल लाइन धौलपुर से लेकर हेतमपुर तक सिग्नल, ट्रैक्शन, ओएचई सहित अन्य सभी मानकों को परखा। संरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट के बाद इस ट्रैक पर रेल यातायात शुरू हो जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News