खबर शहर , Sambhal Violence: सपा सांसद जियाउर्रहमान और विधायक के बेटे पर केस दर्ज; 2500 लोगों पर भी एफआईआर – INA

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने अब तक 25 लोगों को हिरासत में लेने के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान बर्क और सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


हिंसा के बाद सोमवार सुबह डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। हिंसा के बाद संभल में इंटरनेट सेवाएं अगले चाैबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि हिंसा के आरोप में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।


इसके अलावा 2500 से अधिक अज्ञात और नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने हिंसा भड़काने के मामले में सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क और सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी कोतवाली संभल में मामला दर्ज किया है।


डीआईजी मुनिराज जी ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


2500 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी पहचान

संभल में पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा के मामले में कुल सात एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें लगभग 2500 लोगों को आरोपी बनाया गया है।


सीसीटीवी और ड्रोन से होगी पहचान

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। और जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी हिंसा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के दौरान उनका क्या भूमिका रही।


यह था मामला 

संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है। कोर्ट कमिश्नर की टीम रविवार को मजिस्द में सर्वे के लिए पहुंची। इस बीच बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News