खबर शहर , Taj Mahal: ताज के साये में नहीं सजेगी सुरमयी शाम, सपने हुआ चूर-चूर; ट्रैक्टर से जोता गया टीला – INA

महताब बाग के पास ग्यारह सीढ़ी पार्क में ताजमहल के साये में सुरमयी शाम सजाने के सपने चूर-चूर हो गए। कोर्ट से केस जीतने के बाद किसान ने पार्क में 6 बीघा जमीन ट्रैक्टर से जुतवा कर बैरिकेडिंग कर दी। पार्क के गेट पर बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है कि यह जमीन प्रशासन की ओर से किसान के नाम है। अंदर आना मना है।