खबर शहर , Tigri Mela: दीपदान कर अपनों को किया याद, परिजनों की आखें हो गई नम, तिगरी मेले देखें तस्वीर – INA
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार शाम श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया। जिससे तिगरी का गंगा तट जगमगा उठे। गंगा किनारे ऐसा प्रतीत होने लगा मानों आसमान में टिमटिमाने वाले तारे जमीन पर उतर आएं हों।