खबर शहर , UP: आईपीएस बनने की थी ख्वाहिश, बैड लाइफ… बैडलक लिख दे दी जान; सुसाइड नोट में लिखी ये बातें – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी में आईपीएस बनने की ख्वाहिश रखने वाले पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ले चुके एमए के छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पास मिले सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट में उसने गुडबाय, बैडलाइफ, बैडलक और नाम के . इंजीनियर भी लिखा है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव निवासी मनीष कुमार (22) फर्रुखाबाद के बद्री विशाल पीजी कॉलेज में एमए इतिहास का छात्र था।
पिता सर्वेश कुमार के मुताबिक मनीष सोमवार को डेढ़ बजे तक खेत में मवेशियों के लिए तैयार हो रही बरसीम में पानी लगा रहा था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह मनीष का शव सांडी क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर पक्षी विहार के पास स्थित एक आश्रम के सामने पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। राहगीरों ने शव देखकर सांडी थाने की पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव की तलाशी ली।