खबर शहर , UP: आगरा में डेंगू का खतरा बढ़ा, तीन बच्चों समेत 11 मरीज मिले; बरतें ये सावधानी – INA

Table of Contents

आगरा में मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 10 दिन में डेंगू के 35 और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को तीन बच्चों समेत डेंगू के 11 मरीज मिले हैं। इनमें से दो की हालत खराब मिलने पर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

अब डेंगू के 133 मरीज, मलेरिया के 33 और चिकनगुपिया के 3 मरीज हो गए हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ताजगंज में 22 साल के युवक, बरौली अहीर में 20 साल का युवक, खंदौली में दो साल का बच्चा, बाग मुजफ्फर नगर में 36 साल का युवक, अकोला में 4 साल का बालक, धनौली में 6 साल का बालक, शमसाबाद रोड निवासी 15 साल का किशोर, रामबाग में 42 साल की महिला, सेंट जोंस चर्च के पास 23 साल का युवक, राजामंडी में 21 साल का युवक और लाजपतकुंज में 45 साल का व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से दो को तेज बुखार और शरीर में दर्द बंद नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

ये भी पढ़ें –  
Mig-29 Crash: पायलट की गलती या विमान में खराबी… कैसे हुआ मिग-29 क्रैश, एयरफोर्स इंजीनियर ने की जांच, पलटा गया सारा मलबा

ये बरतें सावाधानी 

मच्छरों को फैलने से रोकें। खुले में पानी जमा न होनें दें। पानी की टंकी को बंद रखें। घर के अंदर और बाहर सभी जगहों पर हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक रसायन का छिड़काव जरूर करें। मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं। इस मौसम में डॉक्टर पूरी बांह की शर्ट, बूट, मोजे और फुल पैंट पहनने की सलाह देते हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News