खबर शहर , UP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- सपा ने अपने गुंडा प्रकोष्ठ को आगे कर दिया है, आतंक का माहौल बनाया जा रहा है – INA

Table of Contents

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि उपचुनाव में अपनी पराजय सुनिश्चित जानकर समाजवादी पार्टी ने अपने गुंडा और माफिया प्रकोष्ठ को . कर दिया है। उपचुनाव शांति और सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हो, यह सपा को कभी नहीं सुहाता, इसीलिए यह लोग उपचुनाव को रक्तरंजित करने पर उतारू हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोतिध कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह सपा मुखिया अखिलेश यादव की बदहवासी का परिचायक है। राजनीतिक जमीन खिसकने की खिसियाहट है। पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का ताजा संस्करण देखकर स्तब्ध है। गुंडागर्दी की सारी हदें पार करते और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल की बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी की निर्मम हत्या का दुःखद समाचार मिला है। लड़की के माता पिता का कथन है कि उनकी बेटी की हत्या सपा नेताओं ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बेटी ने भाजपा को वोट देने की बात की थी।
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: पुलिसकर्मी अगर मतदाताओं की आईडी चेक करेंगे तो होगी कड़ी कार्रवाई, निर्वाचन अधिकारी ने दी चेतावनी
ये भी पढ़ें – अखिलेश का आरोप: आयोग ने कहा आईकार्ड नहीं देख सकते पुलिसकर्मी फिर भी बेइमानी कर रही भाजपा
उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, बाकी पुलिस और प्रशासन तो अपनी कार्यवाही करेगा ही। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सपा ने बड़ी संख्या में बाहर अराजक तत्वों को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है।
मैनपुरी में सपा के गुंडे कर रहे अराजकता, इसे बर्दाश्त नहीं करेगी जनता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे न भाजपा बर्दाश्त करेगी। न सरकार और न ही उत्तर प्रदेश की जनता। इनका कहना है लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे, ऐसा कैसे हो सकता है फर्जी मतदान सपा की पहचान है। इस पर प्रहार उपचुनावों की शुचिता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
सपा और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाकर यह खुद पर ही कुठाराघात कर रहे हैं। गुंडई, अराजकता और अनिश्चितता फैलाना इनका ट्रेड मार्क है। जनता इस बात को समझती है। सपा की ये बेचैनी उनकी ‘आउटसोर्सिंग नीति’ का फल है। वे फर्जी पहचान पत्र बनाकर मतदाता प्रदेश में आउटसोर्स कर रहे हैं, आरक्षण में भी ये धर्म विशेष को संविधान को ताक पर रख कर आउट ऑफ द कंटेक्स्ट जाकर आरक्षण देना चाहते हैं जो स्वीकार्य नहीं है।
सपा की यह तिलमिलाहट इसीलिए है क्योंकि जनता इनके खिलाफ है, जनता ने सपा के जंगलराज को पहचान लिया है इसीलिए ये निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारियों को धमकाने पर उतर आए हैं। सरेआम पुलिस, निर्वाचन आयोग, पीठासीन अधिकारी निर्वाचन तंत्र पर आरोप लगाना उन्हें नौकरी जाने, पीएफ से वंचित करने जैसी धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह स्वीकार्य है… कतई नहीं।
विक्टिम कार्ड खेलकर अपनी नाकाबिलीयत को छिपा रहे अखिलेश यादव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीरापुर विधानसभा को लेकर और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर लगाए गए सपा के सारे आरोप निराधार हैं, विक्टिम कार्ड खेलकर ये अपनी नाकाबिलीयत को छिपा नहीं सकते। इनका कहना है मीडिया बिकी हुई है, हर कोई बिका हुआ है। इनका कहना है बीजेपी के वोटर्स घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो फिर वोट कौन डाल रहा है, साफ है झूठ की इमारत सच की ईंट से मजबूत नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उप चुनावों में बीजेपी प्रचंड जनादेश प्राप्त करेगी ये निश्चित है, सपा के गुंडाराज की प्रदेश में हार निश्चित है, सुशासन हमेशा कुशासन और कुप्रबंधन पर विजयी होता है और उत्तर प्रदेश की जनता इस बात को सच कर दिखाने जा रही है। समाजवादी पार्टी को लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा है। मतपेटियां लूट कर सरकार बनाने वालों को उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News