खबर शहर , UP: मां ने दी बेटी की हत्या की सुपारी…दांव पड़ गया उल्टा, शादी का ऑफर मिलते ही कातिल के बदल गए इरादे – INA

एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र में 6 अक्तूबर की सुबह एक महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी बेटी के चाल-चलन से परेशान होकर उसकी हत्या की सुपारी दी थी, लेकिन कांट्रेक्ट किलर और बेटी के संबंध होने के बाद दोनों ने मिलकर मां को ही मार डाला।