शाहजहांपुर जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कोर्ट के निर्देश पर संभल में धार्मिक स्थल का सर्वे कराया जाना था। इसके बावजूद हिंसा फैलाई गई। इसमें राजनीतिक दलों और धर्म विशेष की साजिश है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जो लोग कानून अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपचुनाव में मिली हार पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बयान पर मंत्री ने कहा कि हार होने पर उनको ईवीएम में कमी नजर आती है। ईवीएम, सरकार और पुलिस पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता अखिलेश यादव की बात पर ध्यान नहीं देती है।
राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने तमाम समस्याओं को उठाया। खासतौर पर खाद संकट, जाम, छुट्टा पशुओं का मुद्दा छाया रहा। मंत्री ने डीएम और एसपी को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
Sambhal Violence: आरएसएस के प्रचारक बोले- चुनाव में हारे लोगों की देन है संभल हिंसा; सपा सांसद पर भी बरसे
पुवायां विधायक चेतराम ने कहा कि बंडा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। पुलिस इनको रोकने में नाकाम हो रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने एसपी राजेश एस. को निर्देश दिए कि टीम गठित करके चोरियों का खुलासा किया जाए। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने खाद संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रबी फसलों की बोआई के वक्त किसानों को समय से डीएपी नहीं मिल पा रही है। इस पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 66000 टन खाद का वितरण हो चुका है। डीएपी की दो रैक जिले में पहुंच गईं हैं। मंगलवार तक खाद का संकट खत्म हो जाएगा।