खबर शहर , UP News: आगरा में खाकी बनी मददगार, ऐसे बचाईं दो जानों; लोगों ने सराहा – INA

Table of Contents

आगरा कमिश्नरेट में पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण के साथ लोगों के मददगार बन रहे हैं। मंगलवार रात को दो लोगों की जान बचा ली। एक जहरखुरानी का शिकार हुआ था, जबकि दूसरा नाले में गिरकर घायल हो गया था। उन्हें पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं इरादत नगर में ट्यूबवेल पर निकले अजगर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

जहरखुरानी के शिकार युवक की बचाई जान

नगला झाला, मैनपुरी निवासी उमेश फरीदाबाद में काम करते हैं। भांजी की शादी है। मंगलवार को वह शादी में शामिल होने के लिए घर जा रहे थे। रामबाग पर बस से उतरने के बाद वह अर्द्धबेहोशी की हालत में थे। होश में आने पर एक मोहल्ले में पहुंच गए। वह घरों के दरवाजे खटखटाने लगे। इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पीआरवी 3077 के दरोगा इंद्रपाल सिंह और चालक रामशंकर आ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजन आ गए। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया।

नाले में गिरा शख्स

मंगलवार रात को अछनेरा के महावीर मलपुरा क्षेत्र में नाले में गिर गए। रात 3:30 बजे किसी ने उन्हें देखा। पुलिस को सूचना दी। पीआरवी 4090 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार और चालक जल सिंह पहुंचे। उन्होंने महावीर को नाले से निकाला। गीले कपड़े उतारे। इसके बाद आग जलाकर गर्मी दी। उनके सिर में चोट लगी थी। इस पर प्राथमिक उपचार दिया। बाद में अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं इरादतनगर में खेत पर बने ट्यूबवेल पर अजगर निकल आया। सूचना पर पीआरवी 6143 पहुंची। सिपाही जितेंद्र सिंह और चालक प्रेमपाल ने अजगर को पकड़कर बोरे में रखा। खारी नदी के पास छोड़ दिया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News