राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर निवासी नेहा गाडरू ने महिला व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला ने खुद को आईएएस अफसर की पत्नी बताया। फिर किटी पार्टी कर मेलजोल बढ़ाया और 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों पर अन्य महिलाओं से भी डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है।
नेहा के मुताबिक दो साल पहले उनकी मुलाकात समारोह में बाल विहार कॉलोनी निवासी रश्मि सिंह, उनके पति अशोक सिंह, बच्चों गरिमा व गौरव से हुई थी। उसने एक किटी पार्टी ग्रुप भी बनाया। इसमें वह और अन्य महिलाएं शामिल थीं।
एमबीबीएस कराने के लिए रकम मांगी
मेलजोल बढ़ाने पर रश्मि कभी बेटे के पायलट बनने की फीस तो कभी बेटी को एमबीबीएस कराने के लिए रकम मांगने लगी। नेहा ने 19 लाख रुपये दिए थे। भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने पांच लाख रुपये लौटा दिए। शेष रकम देने से मना कर दिया। डराने के लिए कोर्ट का नोटिस भेजने लगे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक तफ्तीश की जा रही है।