खबर शहर , UP News: घर से निकले थे फूल बेचने, रास्ते में यूं आई मौत; दो की मौके पर ही टूट गई सांसें… आठ की हालत नाजुक – INA

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीतापुर हाईवे पर टायर फटने से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो फूल व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि, आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बख्शी का तालाब कोतवाली क्षेत्र के आद्य लॉन के पास हुआ। मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले 10 लोग तड़के पहर लोडर में फूल लादकर लखनऊ मंडी बेचने आ रहे थे। आद्य लॉन के पास लोडर का पिछला टायर फट गया। इससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। 


जब तक दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक तंबौर दतुनी गांव निवासी दीनबंधु (60) की मौत हो गई। उनके पिता रामखेलावन, बेटा राजू, पोता परमांनद, महेश, सुनील, सरजू, इंद्र कुमार, बेचेलाल, शिवपूजन घायल हो गए।


हादसे के बाद लोडर चालक उमेश भाग निकला। लोगों ने लोडर में फंसे लोगों को निकाला। पुलिस ने घायलों को राम सागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायल महेश और रामखेलावन को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा में महेश (22) को मृत घोषित कर दिया गया।
 


फूलों की गठरी लेकर कूद गए परमानंद

हादसे के वक्त दीनबंधु का पोता परमानंद लोडर के पीछे लदी फूलों की गठरी के पास बैठा था। उसने बताया कि टायर फटने के बाद लोडर अनियंत्रित हो गया। पलटने से पहले वह फूलों की गठरी लेकर वाहन से कूद गया। इसलिए उसकी जान बच गई। दीनबंधु के परिवार में पत्नी सुशीला बेटे रामू और राजू है। महेश के परिवार में पिता भाई कपिल संजीव है व मां रामेश्वरी हैं।
 


खराब टायर की वजह से हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि गाड़ी का पिछला टायर काफी खराब था। इस पर कई जगह कट लगे थे। इसी की वजह से टायर फट गया। वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन मालिक समय पर टायर बदलाता तो दो लोगों की जान नहीं जाती। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News